महाविद्यालय में बी.ए. पार्ट तृतीय कि पुनः प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सभी
बी.ए. पार्ट द्वितीय (वर्ष 2023-24 ) में उत्तीर्ण विद्यार्थी महाविद्यालय के कमरा नं. 121 में प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक फार्म एवं फीस जमा करा सकते है। फीस जमा कराने की अन्तिम तिथि 24.8.2024 से 31.8.2024 तक बढ़ा दी गयी है ।
View / Download